सीएम के निशाने पर ऊर्जा निगम, हल्द्वानी में करंट लगने से हुई मौत पर सीएम नाराज, लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई क आदेश 

0
149

सीएम के निशाने पर ऊर्जा निगम, हल्द्वानी में करंट लगने से हुई मौत पर सीएम नाराज, लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई क आदेश

देहरादून।

हल्द्वानी में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से साईकिल सवार कंपाउंडर की हुई मौत के मामले में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने सचिव ऊर्जा को तत्काल जांच के निर्देश दिए। आरोपी अफसर, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। सचिव ऊर्जा ने मुख्य अभियंता एमएल प्रसाद को जांच अधिकारी बना कर जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए।
हल्द्वानी में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मौत के प्रकरण में यूपीसीएल की लापरवाही को सीएम त्रिवेंद्र ने गंभीरता से लिया है। सीएम ने घटना पर गहरा दुख जताया। जांच के आदेश देते हुए सीएम ने लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम के निर्देश मिलते ही सचिव ऊर्जा राधिका झा ने मुख्य अभियंता एमएल प्रसाद को जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना दोबारा न हों, इसके लिए निचले स्तर के तकनीकी अधिकारियों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। घटना में मृतक आश्रित को तत्काल चार लाख मुआवजा दिया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भी सहायता क प्रयास होगा। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अमित आनंद की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी की प्रथमदृटया रिपोर्ट में सब स्टेशन अफसर की लापरवाही बताई गई है। सचिव ऊर्जा राधिका झा ने बताया कि फाइनल रिपोर्ट मिलने पर इस घटना के जिम्मेदार, लापरवाह अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ये थी घटना
टेडी पुलिया हाइडिल गेट बारीखत्ता निवासी कमल रावत (29) पुत्र एमएस रावत मंगल पड़ाव स्थित एक क्लीनिक में कंपाउंडर था। शुक्रवार को कमल साइकिल से ड्यूटी पर जा रहा था। सुबह करीब नौ बजे कमल जैसे ही वॉक मॉल के पास पहुंचा, तभी वहां हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से वे चपेट में आ गए। करंट से झुलसकर कमल की मौके पर ही मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here