सड़क हादसे में दून बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल घायल 

0
207

सड़क हादसे में दून बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल घायल

देहरादून।

एक सड़क हादसे में दून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिये बल्लूपुर चौक से कैंट रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके स्वास्थ्य को लेकर सचिव बार एशोसिएशन अनिल शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल हाईकोर्ट के आदेशों पर कोविड सेंटर का निरीक्षण करने को बनी समिति के सदस्य हैं। वे कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने जा रहे थे। वे दोपहिया वाहन पर सवार थे। दोपहिया वाहन स्लिप होने के कारण वे गिर गए। इसके कारण उनके सिर में चोट आई। सचिव ने बताया कि अध्यक्ष की हालत खतरे से बाहर है। वे ठीक हैं और उनका इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here