गैरसैंण पर सीएम त्रिवेंद्र का फिर मास्टर स्ट्रोक, जमीन खरीद रिवर्स पलायन का दिया संदेश

0
208

गैरसैंण पर सीएम त्रिवेंद्र का फिर मास्टर स्ट्रोक, जमीन खरीद रिवर्स पलायन का दिया संदेश
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
गैरसैंण को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत एक के बाद एक मास्टर स्ट्रोक चल रहे हैं। पहले ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा, फिर गैरसैँण के विकास को लेकर तमाम योजनाओं की घोषणा की। 15 अगस्त को भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण कर इतिहास रचा। अब उन्होंने गैरसैंण में ही जमीन खरीद न सिर्फ रिवर्स पलायन का बड़ा संदेश दिया, बल्कि एक बड़ी लकीर भी खींच दी है।


गैरसैंण के भूमिधर बन सीएम त्रिवेंद्र ने रिवर्स पलायन का बड़ा संदेश दिया। सीएम ने गैरसैंण में जमीन खरीद रजिस्ट्री करा ली है। गैरसैण राजधानी को लेकर सीएम त्रिवेंद्र की मुहिम से पहाड़ों के आबाद होने की दिशा में एक बड़ी पहल हुई है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने फेसबुक पर कहा कि वह खुद गैरसैंण के भूमिधर बन गए हैं। कहा कि गैरसैण जनभावनाओं का प्रतीक है। गैरसैंण हर उत्तराखंडी के दिल में बसता है। लोकतंत्र में जनभावनाएं सर्वोपरि होती हैं। गैरसैंण के रास्ते ही समूचे उत्तराखण्ड का विकास किया जा सकता है। सबसे पहले जनप्रतिनिधियों को ही रिवर्स पलायन करना होगा। रिवर्स पलायन से ही सुधरेगी पहाड़ों की तस्वीर और तकदीर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं भी गैरसैंण का विधिवत भूमिधर बन गया हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here