सीएम त्रिवेंद्र की सेहत में सुधार, पेंशनर्स ने की प्रार्थना
देहरादून।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार है। उत्तराखंड सदन के चिकित्सक डॉ प्रसून श्योराण और मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ एन एस बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि सीएम को हल्की खांसी है। इसके अलावा अब और कोई लक्षण नहीं हैं। उन्हें एंटी बायोटिक और एंटी वायरल दवाएं दी जा रही हैं। उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थना की। अध्यक्ष पीएस रावत, महामंत्री प्रवीन रावत ने बताया कि ईश्वर से कामना की गई है कि सीएम जल्द स्वस्थ होकर लौटे और राज्य के विकास को लेकर इसी तरह काम करते रहें।