तय मानकों का पालन करते हुए दिए जाएं पेयजल के कनेक्शन, पेयजल संकट वाले क्षेत्र 15 मार्च तक हों चिन्हित, सीएम ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा, प्रदेश में पानी की दिक्कत वाले क्षेत्रों को किया जाय चिन्हित, 15 मार्च तक तैयार की जाए कार्य योजना 

0
30

तय मानकों का पालन करते हुए दिए जाएं पेयजल के कनेक्शन, पेयजल संकट वाले क्षेत्र 15 मार्च तक हों चिन्हित, सीएम ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा, प्रदेश में पानी की दिक्कत वाले क्षेत्रों को किया जाय चिन्हित, 15 मार्च तक तैयार की जाए कार्य योजना

देहरादून।

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने तय मानकों का पालन करते हुए पेयजल के कनेक्शन दिए जाएं। पेयजल संकट वाले क्षेत्र 15 मार्च तक चिन्हित किए जाएं। सीएम ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए प्रदेश में पानी की दिक्कत वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए। 15 मार्च तक बाकायदा कार्य योजना तैयार की जाए।
सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि गर्मी के मौसम में प्रदेश के जिन क्षेत्रों में पेयजल की कमी की आशंका रह सकती है, ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करने की कार्यवाही भी 15 मार्च तक पूरी की जाए। ऐसे क्षेत्रों के लिए गर्मियों में पेयजल उपलब्ध कराने की कार्य योजना भी बनाई जाए। कहा कि जल जीवन मिशन में ग्रामीण क्षेत्रों में जो कनेक्शन दिये जा रहे हैं, उसमें निर्धारित मानकों का पालन करते हुए लक्ष्य निर्धारित किए जाएं। हरिद्वार, यूएसनगर में संचालित किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने को कहा।
सीएम ने इसके लिए लक्ष्यों के साथ नियमित मॉनीटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। योजना को समय पर पूरा करने को यदि अतिरिक्त कार्मिकों की जरूरत हो तो, इसकी भी व्यवस्था तत्काल किये जाने के निर्देश सीएम ने दिए। कहा कि डीएम भी इसकी नियमित निगरानी रखें। जल जीवन मिशन के निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूर्ण हो, इसके लिए जल संस्थान एवं जल निगम द्वारा प्रत्येक दिन का लक्ष्य तय हो। कहा कि हर घर नल एवं शुद्ध जल के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी संबधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। सीएम ने नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति हेतु अर्बन जल जीवन मिशन की भी कार्य योजना तैयार करने को कहा है। बैठक में सचिव नीतेश झा, सौजन्या, प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार, मुख्य अभियन्ता वीके पाण्डे, महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here