प्रदेश सरकार पर हमलावर हुए कांग्रेस विधायक कुंजवाल, प्रदेश सरकार पर लगाया विकास को ठप करने का आरोप

0
148

प्रदेश सरकार पर हमलावर हुए कांग्रेस विधायक कुंजवाल, प्रदेश सरकार पर लगाया विकास को ठप करने का आरोप

देहरादून।

ध्याड़ी न्याय पंचायत अल्मोड़ा में एक सभा में बोलते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने मौजूदा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सरकार पर विकास कार्यों को ठप करने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण युवा पीढ़ी बेरोजगारी की भेंट चढ़ चुकी है।


कुंजवाल ने कहा सरकार इन बेरोजगार युवाओं के बारे में कोई ठोस नीति बनाने में विफल रही है। आरोप लगाते हुए कहा कि ध्याड़ी में उप तहसील का शासनादेश होने के बाद भी भाजपा की सरकार ने उसे रोक दिया है। गरुड़बांज में हरिप्रसाद टम्टा के नाम से बन रहे पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान जैसे प्रोजेक्ट का काम रोक दिया है। इससे 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकता है। इतना ही नहीं मोदी जी ने कहा था कि सत्ता में आते ही हर गरीब के खाते में 15लाख डालेंगे लेकिन 6 वर्ष हो गए हैं लोग अभी तक टक टकी लगाए हैं।
कुंजवाल ने कहा कांग्रेस सरकार में भोजन का अधिकार, रोजगार का अधिकार,आर टी आई जैसे कानून बनाने का काम किया जो आज इस महामारी के समय लोगों के सबसे ज्यादा काम आ रही है। क्षेत्रवासियों द्वारा सरयू पेयजल योजना में ठीक से पानी की पूर्ती नहीं होने का आरोप विभाग पर लगाया। कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समाधान कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here