देहरादून। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना काल में लागू आपदा प्रबंधन ऐक्ट में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की जा रही है। सरकार के मंत्री, विधायक आए दिन सोशल डिस्टेंसिंग का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही, जबकि विपक्ष का इस ऐक्ट के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है।
शनिवार को मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि दो रोज पहले कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ मानव शृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का उददेश्य चाहरदीवारी में बंद केंद्र और राज्य सरकार का ध्यान आम गरीब, मजदूर, किसान की समस्याओं की ओर खींचना था।
एक तो पहले की आम आदमी कोरोना की वजह से मुश्किलों से जूझ रहा है। वहीं सरकार आए दिन महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है। तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार ने यात्री बसों का किराया दोगुना कर दिया। प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग आदि मुद्दे बनाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस कर दिए गए। वहीं हरिद्वार, टिहरी, देहरादून में भाजपा से जुड़े नेता रोज आपदा प्रबंधन ऐक्ट का मजाक बना रहे हैं, उस तरफ न तो पुलिस का ही ध्यान है और न ही प्रशासन का। प्रीतम ने कहा सरकार चाहे कांग्रेस पर दस मुकदमे दर्ज करे या दस हजार, कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर अपना संघर्ष जारी रखेगी।