चुनावी तैयारी में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ता परेशान, कहां से लाएं बड़े नेताओं के लिए एयर कंडीशन, कूलर, देखिए विडियो कहां की गई एसी की मांग 

0
194

चुनावी तैयारी में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ता परेशान, कहां से लाएं बड़े नेताओं के लिए एयर कंडीशन, कूलर, देखिए विडियो कहां की गई एसी की मांग

देहरादून।

विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जी जान से जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और छोटे पदाधिकारियों की अचानक परेशानी बढ़ गई है। बेहद सीमित संसाधनों में सत्ताधारी भाजपा से मुकाबले को जमीनी स्तर पर जुटे इन कार्यकताओं को अभी तक धरना, प्रदर्शन, बैठकों के लिए सिर्फ दरी और कुर्सियों का इंतजाम करना पड़ता था। लेकिन अब बड़े नेताओं ने अचानक एसी, कूलर, पंखों की मांग कर दी है। ऐसा न होने पर सार्वजनिक स्तर पर छोटे नेताओं को डांट भी लगाई जा रही है। उन्हें नसीहत दी जा रही है कि यदि उन्हें पद मिला है, तो उसे निभाने की कूवत भी रखें। काशीपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भारी गर्मी के बीच हुए कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बिफर गईं। कहा कि इंतजाम क्यों नहीं किया गया पंखों का। हम आदी नहीं है ऐसे माहौल के। हम अपने यहां एयर कंडीशन में कराते हैं कार्यक्रम। मैं ऐसे कार्यक्रम पसंद नहीं करती हूं। व्यवस्था पूरी रखनी चाहिए कायदे से। ताकि आदमी आराम से बैठ सके। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों में बेचैनी का आलम है। इससे भाजपा को बैठे बिठाए कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here