कोरोना बम के फटने का सिलसिला जारी, 278 नये केस

0
224

कोरोना बम के फटने का सिलसिला जारी, 278 नये केस
कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या पहुंची 8901, 5731 मरीज हुए ठीक, 3020 एक्टिव केस
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
राज्य में कोरेाना का कहर जारी है। शुक्रवार को 278 नये केस सामने आए। दस कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 8901 पहुंच गया है। ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 5731 है। जबकि अभी भी 3020 एक्टिव केस राज्य में मौजूद हैं।
7408 रिपोर्ट आज निगेटिव आईं। अभी कुल निगेटिव सैंपल की संख्या 177042 पहुंच गई है। 5279 सैंपल जांच को भेजे गए। अभी भी 9498 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। सबसे अधिक 85 केस यूएसनगर, 73 हरिद्वार, 34 नैनीताल, 25 पौड़ी, 21 देहरादून, 16 टिहरी, छह पिथौरागढ़, चार रुद्रप्रयाग, एक चमोली, सात चंपावत, छह उत्तरकाशी में सामने आए। 304 मरीज शुक्रवार को ठीक होकर घर गए। राज्य में केसों का डबलिंग रेट 28.14 दिन पहुंच गया है। रिकवरी रेट 64.39 प्रतिशत पहुंच गया है। कुल संक्रमण दर 4.79 प्रतिशत पहुंच गई है।

दस मरीजों की मौत
शुक्रवार को कुल दस कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई। इसमें चार दून मेडिकल कालेज, तीन ऋषिकेश एम्स, तीन सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में हुई। दून मेडिकल कालेज में 62 वर्षीय महिला, 56 वर्षीय महिला, 73 वर्षीय पुरुष, 63 वर्षीय महिला, ऋषिकेश एम्स में 25 वषीय युवक, 70 वर्षीय महिला, 63 वर्षीय महिला, हल्द्वानी में 60 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय महिला, 38 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई।
अनलॉक शुरू होते ही बढ़ा मौत का आंकड़ा, 107 मौत
अब डरा रहा है कोरोना से बढ़ती मौत का आंकड़ा, एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का रिकॉर्ड
5, 12, 24 जून और चार अगस्त को हुई थी पांच मौत,
96 प्रतिशत मौत अनलॉक 1,2 और तीन में हुई, लॉकडाउन में सिर्फ पांच मौत
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
राज्य में अनलॉक शुरू होते ही न सिर्फ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, बल्कि खतरनाक तरीके से मौत का भी आंकड़ा बढ़ गया है। अनलॉक में 107 मौत हो चुकी हैं। शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड दस मौत दर्ज की गईं।
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की एक दिन में सबसे अधिक 10 मौत का शुक्रवार को रिकॉर्ड बना। इससे पहले एक दिन में अधिकतम पांच मौत का ही रिकॉर्ड था। राज्य में अभी तक हुई कुल 112 मौत में अकेले 96 प्रतिशत 107 मौत अनलॉक एक, दो और तीन में हुई है। जबकि चार लॉकडाउन में सिर्फ पांच ही मौत हुईं। राज्य में पांच, 12, 24 जून और चार अगस्त को सबसे अधिक पांच हुईं। मौतों के इन बढ़े हुए आंकड़ों ने कोरेाना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु दर को 1.26 प्रतिशत पहुंचा दिया है। जबकि राष्ट्रीय दर 2.05 प्रतिशत है। सबसे अधिक 85 प्रतिशत मौत देहरादून, नैनीताल और यूएसनगर में हुई हैं। इनमें भी अकेले देहरादून में ही 56 प्रतिशत मौत हुई हैं।
कोरोना संक्रमण के कुल 21 हफ्तों में सबसे अधिक मौत अंतिम 21 वें हफ्ते में ही 29 दर्ज की गई हैं। इससे पहले 20 वें हफ्ते में 20 मौत, 19 वें हफ्ते में 11, 15 वें हफ्ते में 10, 13 वें हफ्ते में 12 मौत के आंकड़े दर्ज किए गए। अभी देहरादून में 63, नैनीताल में 23, यूएसनगर 9, हरिद्वार, पौड़ी में 4, 4, अल्मोड़ा, चंपावत, टिहरी में दो दो, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में एक एक मौत दर्ज की गई। चमोली, पिथौरागढ़ में मौत का कोई आंकड़ा दर्ज नहीं किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here