कोरोना बम के फटने का सिलसिला जारी, मंगलवार को दो कोरोना मरीजों की मौत, 411नये केस

0
254

कोरोना बम के फटने का सिलसिला जारी,  मंगलवार को दो कोरोना मरीजों की मौत,  411नये केस

जीटी रिपोर्टर, देहरादून

राज्य में कोरेाना का कहर जारी है,

मंगलवार को दो संक्रमितों की मौत और 411 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3787 पहुंच गई है। वहीं राज्य में कुल मामलों की संख्या 10432 हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 6746 सैंपल नेगेटिव पाए गए। वहीं,

मंगलवार को दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 136 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, 6470 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

आज मिले संक्रमित मामले

  • ‌हरिद्वार-143
  • ‌देहरादून-82
  • ‌नैनीताल-49
  • ‌टिहरी-39
  • ‌अल्मोड़ा-36
  • ‌ऊधमसिंह नगर-32
  • ‌उत्तरकाशी-10
  • ‌पौड़ी-09
  • ‌चंपावत-08
  • ‌रुद्रप्रयाग-03

डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 331 लोगों के चालान काटे गए। वहीं, 371 प्रवासी फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जबकि, 210 लोग फ्लाइट से दूसरे राज्यों के लिए रवाना हुए।

मंगलवार को 711 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके अलावा दूसरे राज्यों से पहुंचे 501 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें क्वारंटीन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here