राज्य में कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 90

0
191

राज्य में कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 90
रक्षाबंधन के दिन राज्य में कोरोना के 207 नए मरीज, चार की मौत, राजधानी में ही मृतकों की संख्या पहुंची 50
कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 7800, ठीक हुए मरीजों की संख्या पहुंची 4538, अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 3134
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 90 पहुंच गया है। रक्षाबंधन के दिन ही चार लोगों की मौत हो गई। नये कोरोना पॉजिटिव मरीज भी 207 मिले। उत्तराखंड में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7800 हो गई है। 101 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कालेज में भर्ती एक, एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक मरीज और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक मरने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हो गई है। इसी के साथ सोमवार को हरिद्वार में सर्वाधिक 101 मरीज, नैनीताल में 47, देहरादून में 38, पौड़ी में छह, उत्तरकाशी एवं अल्मोड़ा में पांच -पांच, चम्पावत में दो, रुद्रप्रयाग, टिहरी और यूएसनगर के एक-एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उत्तराखंड में कुल 2668 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए हैं। सबसे अधिक 476 टिहरी, 485 नैनीताल, 320 सैंपल देहरादून जिले से जांच को भेजे गए।

30 दिन हुई मरीजों के दोगुना होने की दर
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 30 दिन हो गई है। संक्रमण दर भी 4.66 प्रतिशत पहुंच गई है। मरीजों के ठीक होने की दर घट कर 58 प्रतिशत रह गई है।

एक्टिव मरीज भी तीन हजार के पार
राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी तीन हजार को पार कर गई है। ये संख्या अब 3134 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 919 एक्टिव मरीज हरिद्वार जिले में हैं। यूएसनगर में 819 एक्टिव मरीज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here