कोरोना के 728 नये मरीज, कुल पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा पहुंचा 228
जी टी रिपोर्टर देहरादून।
कोरोना के राज्य में गुरुवार को 728 नए मरीज मिले। नौ मरीजों की मौत हुई। कुल मौत का आंकड़ा 228 पहुंच गया है। आठ एम्स ऋषिकेश में, एक मरीज की हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में मौत हुई। 175 हरिद्वार, 150 देहरादून, 122 नैनीताल, रुद्रप्रयाग, 49 टिहरी, 77 यूएसनगर, तीन चम्पावत, तीन पौड़ी, 38 पिथौरागढ़, सात 45 मरीज उत्तरकाशी,44 अल्मोड़ा, 14 बागेश्वर, एक चमोली में पॉजिटिव पाए गए। 251 मरीज ठीक हुए। एक्टिव केस 5215 हैं।