कोरोना का कहर जारी, 262 नए मरीज

0
217


अभी तक ठीक हो चुके हैं 4330 मरीज,

देहरादून। जीटी रिपोर्टर

राज्य में शनिवार को कोरोना के कुल 262 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 7447 हो गई है। 162 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। जिससे अभी तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4330 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नैनीताल में 95, हरिद्वार में 42, बागेश्वर में 31, यूएस नगर में 30, देहरादून में 27, अल्मोड़ा में चार, चम्पावत में चार, चौड़ी में चार, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में दो और उत्तरकाशी में 17 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। शनिवार को अलग अलग अस्पतालों से 162 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिससे अब अस्पतालों में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 2996 रह गई है। शनिवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई। जिससे अभी तक राज्य में मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 83 हो गई है। शनिवार को राज्य के अलग अलग जिलों से 4134 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें सबसे अधिक 696 हरिद्वार, 665 टिहरी और 405 सैंपल देहरादून जिले से जांच के लिए भेजे गए है। राज्य में अभी तक कुल एक लाख 72 हजार से अधिक सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा चुका है। इसमें से एक लाख 53 हजार के करीब सैंपल नेगेटिव आए हैं। जबकि आठ हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 23 दिन, कोरोना संक्रमण दर 4.62 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 58 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में 330 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिसमें से 301 अकेले हरिद्वार जिले में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here