सचिवालय में फिर कोरोना की दस्तक, सचिव ऊर्जा का दफ्तर बंद
नियोजन में तैनात सीएम यंग प्रोफेशनल के पिता और भाई कोरोना पॉजिटिव
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
सचिवालय में कोरोना ने फिर दस्तक दी है। नियोजन में तैनात सीएम यंग प्रोफेशनल के पिता और भाई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस पर विश्वकर्मा बिल्डिंग के चौथे तल पर सचिव ऊर्जा, सीएम राधिका झा का कार्यालय बंद कर दिया गया है।
सचिवालय में एक के बाद एक कोरोना से जुड़े केस सामने आ रहे हैं। गुरुवार को नियोजन विभाग में तैनात सीएम यंग प्रोफेशनल के पिता और भाई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस पर विश्वकर्मा बिल्डिंग के चौथे तल पर नियोजन विभाग के सामने मौजूद सचिव सीएम, ऊर्जा राधिका झा का कार्यालय शुक्रवार को बंद रहेगा। हालांकि नियोजन विभाग के ऑफिस खुले रहेंगे।
गुरुवार को नियोजन विभाग में तैनात सीएम यंग प्रोफेशनल ने विभाग में जानकारी दी कि उसके पिता और भाई की रिपेार्ट कोरेाना पॉजिटिव है। जिस फ्लोर पर नियोजन विभाग का ये हिस्सा है, वहीं ठीक सामने सचिव ऊर्जा, सीएम राधिका झा का भी कार्यालय है। सचिव स्टाफ और नियोजन विभाग का स्टाफ एक ही बाथरूम का इस्तेमाल करता है। लगातार मूवमेंट भी दोनों कार्यालय के कर्मचारियों का बना रहता है। सूचना मिलते ही पूरे फ्लोर, कमरों, बाथरूम को सेनेटाइज कराया गया। सेनेटाइजेशन के लिए सचिव ऊर्जा कार्यालय को शुक्रवार के लिए बंद भी किया गया। अब सचिव ऊर्जा का स्टाफ सोमवार को ही ऑफिस आएंगे। जिस कर्मचारी के परिजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वो आईटीडीए में भी अपनी सेवाएं देती है।