परिषद ने शासन से किया सवाल, उपनल कर्मचारियों को क्यों समय पर नहीं मिल रहा वेतन
देहरादून।
उपनल कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने से नाराज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शासन से सवाल किया। अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी को भेजे पत्र में उपनल आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने पर नाराजगी जताई। कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे ने कहा कि तीन चार महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है। इसके कारण अल्पवेतन भोगी उपनल कर्मचारियों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। परिषद ने नियमित वेतन भुगतान की मांग की।