सभी सांसदों के लिए आया कोरेाना टेस्ट का फरमान
देहरादून।
राज्यसभा सचिवालय नई दिल्ली ने सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट कराने का आदेश दिया है। उत्तराखंड शासन को भी सभी सांसदों का टेस्ट सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। शासन की ओर से भी सभी सांसदों के निजी सचिवों को पत्र भेज कर कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया है। अपर सचिव मुख्यमंत्री ईवा आशीष श्रीवास्तव की ओर से सभी सांसदों के निजी सचिवों को पत्र भेज कर राज्य सभा सचिवालय की दी गई व्यवस्था से अवगत कराया गया। पत्र में साफ किया गया है कि संसद सत्र में भाग लेने के लिए कोविड 19 आरटी पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। टेस्ट की रिपोर्ट होने पर सांसदों को लोकसभा, राज्यसभा में प्रवेश मिल पाएगा। यदि कोई सांसद राज्य से बाहर दिल्ली में ही हैं, तो उन्हें दिल्ली में ही टेस्ट कराना होगा। पत्र राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, राज बब्बर, प्रदीप टम्टा समेत टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा के निजी सचिवों को भेजे गए।