श्रद्धालुओं को नहीं अब कोरोना का डर, केदारनाथ धाम सात अक्तूबर तक हुआ पैक 

0
120

श्रद्धालुओं को नहीं अब कोरोना का डर, केदारनाथ धाम सात अक्तूबर तक हुआ पैक

देहरादून।

चार धाम दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को अब कोरोना का डर नहीं है। बाबा केदारनाथ, भगवान बदरी विशाल, गंगोत्री, यमुनोत्री के दर्शन करने श्रद्धालु उमड़ने लगे हैं। इस वीकेंड धामों में दर्शनों की बुकिंग पूरी तरह फुल है। केदारनाथ में तो सात अक्तूबर तक बुकिंग फुल हो गई है।
अभी तक चारों धामों में गिनती के ही श्रद्धालु पहुंच रहे थे। उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधनक बोर्ड के सख्त मानकों के कारण लोग कम आवेदन कर रहे थे। कभी भी कुल स्वीकृत संख्या के बराबर तो दूर 50 प्रतिशत तक भी श्रद्धालु नहीं पहुंचे। बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण तभी होता था, जब 72 घंटे पुरानी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अपलोड की जाती थी। अब राज्य सरकार के बाद बोर्ड ने भी 72 घंटे पुरानी कोरेाना निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।
इस अनिवार्यता के समाप्त होने का असर पहले ही सप्ताह में दिखने लगा है। सात अक्तूबर तक के लिए केदारनाथ धाम फुल हो गया है। तीन अक्तूबर तक के लिए बदरीनाथ धाम और यमुनोत्री धाम में कोई जगह नहीं है। सिर्फ गंगोत्री धाम में ही 50 प्रतिशत बुकिंग खाली है। इस बढ़ती संख्या को देखकर ही बोर्ड की ओर से दर्शन का समय दोपहर 12 बजे से बढ़ा कर तीन बजे तक किए जाने की तैयारी है।

प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या का मानक
बदरीनाथ –1200
केदारनाथ — 800
गंगोत्री — 600
यमुनोत्री — 400

अब श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। वीकेंड पर सभी धामों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। कई दिनों की तो बुकिंग भी फुल है। इसी बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले दिनों में कुछ और नई व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।
रविनाथ रमन, सीईओ उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here