जीएमवीएन में कर्मचारियों को बड़ा लाभ, अब मिलेगा पूरा वेतन, 25 प्रतिशत कटौती बंद
देहरादून।
जीएमवीएन कर्मचारियों के वेतन से 25 प्रतिशत कटौती बंद किए जाने के आदेश हो गए हैं। मई से कर्मचारियों के वेतन से कटौती हो रही थी। पूर्व एमडी ईवा आशीष श्रीवास्तव जाते जाते कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देकर चली गई हैं।
कोरेाना संकट के दौर में जीएमवीएन की कमाई प्रभावित होने पर मई से वेतन में कटौती किए जाने के आदेश हुए थे। इसका कर्मचारी संगठनों ने जबरदस्त विरोध भी किया। प्रबंधन का आश्वासन रहा कि ये वेतन कटौती बाद में वित्तीय स्थिति सुधरने पर वापस कर दी जाएगी। अभी भी पर्यटन सेक्टर से जीएमवीएन की वित्तीय बहुत बेहतर नहीं हुई है। कमाई न के बराबर है। पर्यटक आवास गृह अधिक क्वारंटाइन सेंटर बने हुए हैं।
अब इन्हें कोविड केयर सेंटर के रूप में संचालित किया जा रहा है। इसकी एवज में सरकारी दरों पर तय पैसा निगम को दिया जा रहा है। जो निगम के खर्चों के लिहाज से बेहद कम है। 25 प्रतिशत वेतन कटौती का आदेश एमडी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने किया था। अब उनका तबादला डीएम टिहरी के पद पर हो गया है। एमडी जीएमवीएन के पद से रिलीव होने से पहले उन्होंने 25 प्रतिशत वेतन कटौती बंद किए जाने के आदेश कर दिए हैं। अब कर्मचारियों को सितंबर महीने का पूरा वेतन प्राप्त होगा।
खनन पर जमी उम्मीद
जीएमवीएन को उम्मीद है कि खनन लॉट के आवंटन से उसे राजस्व प्राप्ति होगी। करीब 40 करोड़ के राजस्व का आंकलन किया जा रहा है। जो उसे अगले कुछ महीनों में प्राप्त होगा। ऐसे में कर्मचारियों को वेतन संकट की स्थिति से नहीं गुजरना होगा। जीएमवीएन कर्मचारियों के वेतन पर हर महीने करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च होते हैं।
पूर्व एमडी का जताया आभार
25 प्रतिशत वेतन कटौती बंद होने के आदेश पर कर्मचारी संगठनों ने पूर्व एमडी का आभार जताया। जीएमवीएन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनमोहन चौधरी, अजयकांत शर्मा ने कहा कि इस आदेश से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। कम्रचारी संगठन के सचिव आशीष उनियाल ने भी आभार जताया।