जबरन रिटायरमेंट देने वाले निदेशक की सीएम से होगी शिकायत, उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने दी चेतावनी

0
114

जबरन रिटायरमेंट देने वाले निदेशक की सीएम से होगी शिकायत, उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने दी चेतावनी
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
महिला बाल विकास विभाग में कर्मचारियों को जबरन रिटायरमेंट देने वाले निदेशक के खिलाफ कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिशन ने निदेशक की सीएम त्रिवेंद्र रावत से शिकायत की चेतावनी दी।
एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री पूर्णानंद नौटियाल ने कहा कि निदेशक महिला बाल विकास विभाग पर कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। कहा कि कर्मचारियों ने निदेशक के रवैये को लेकर विभागीय मंत्री के समक्ष अपना पक्ष रखा था। इससे नाराज होकर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है। निदेशक की ओर से शासनादेशों का दुरुपयोग करते हुए तीन कर्मचारियों को जबरन रिटायर किया गया है। इसका एसोसिशन कड़ा विरोध करती है।
उन्होंने बीच सत्र में कर्मचारियों के तबादलों को लेकर भी सवाल उठाए। कहा कि कार्मिक विभाग के स्पष्ट आदेश हैं कि बीच सत्र में तबादला नहीं होगा, इसके बाद भी निदेशक स्तर से कर्मचारियों के तबादले कर दिए गए। जिन कर्मचारियों के पद निदेशालय के स्तर के हैं, उन्हें भी हटा दिया गया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी। ऐसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। तत्काल कर्मचारियों के अनिवार्य सेवानिवृत्ति व अटैचमेंट के आदेश वापस लिए जाएं। ऐसा न होने पर विभागीय स्तर पर आंदोलन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here