प्रमोशन पर जल्द अपना वादा निभाएं एमडी जल निगम, वरिष्ठता हो निर्धारित
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने जल्द से जल्द इंजीनियरों की वरिष्ठता सूची फाइनल करते हुए डीपीसी किए जाने की मांग की। प्रबंध निदेशक वीसी पुरोहित को भेजे पत्र में शासन स्तर पर हुई वार्ता में दिए गए आश्वासन का भी हवाला दिया।
संघ के महासचिव अजय बेलवाल ने कहा कि अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया था कि जल निगम में वरिष्ठता निर्धारण जल्द होगा। वरिष्ठता निर्धारण के बाद 50 से अधिक इंजीनियरों को पदोन्नति का लाभ मिलना है। ऐसे में अभी बहुत ज्यादा तबादले न किए जाएं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भी तबादले न किए जाएं। सामान्य, जनहित, निजी व्यय, अनुरोध के आधार पर तबादलों के जो आवेदन आए हैं, उन पर विचार किया जाए।