18.9 C
Dehradun
Wednesday, March 29, 2023
Home कर्मचारी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित 02 किमी0 पैदल चलकर ग्राम मल्यासू तल्ला में ग्राम...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित 02 किमी0 पैदल चलकर ग्राम मल्यासू तल्ला में ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

रुद्रप्रयाग /देहरादून

सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उपलब्ध कराने तथा उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित 02 किमी0 पैदल चलकर ग्राम मल्यासू तल्ला में ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।


ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम प्रधान मल्यासू तल्ला विमल चौहान ने जिलाधिकारी को गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें उन्होंने गांव को सड़क मार्ग से जोडने की मांग तथा गांव में पेयजल आपूर्ति की भी व्यवस्था को दूरस्थ करने की मांग इसके साथ ही मुख्य सड़क मार्ग से गांव के पैदल मार्ग को भी ठीक कराने की मांग साथ ही उन्होंने जंगली जानवरों से ग्रामीणों की फसलों को किये जा रहे नुकसान के लिये घेरबाड़ की भी मांग की गयी। उन्होंने गांव में सौर ऊर्जा द्वारा लगायी गयी खराब स्ट्रीट लाईटों को बदलवाने । गांव में प्राचीन मन्दिर डूब क्षेत्र में आने के कारण मन्दिर को गांव में किसी अन्य उचित स्थान पर विस्थापित करने की मांग की गयी। साथ ही पुराने क्षतिग्रस्त पुल को भी ठीक करने की मांग की , जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। ग्रामीणों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि हाईड्रम योजना के तहत लघु सींचाई द्वारा गांव के लिये पेयजल व्यवस्था की गयी थी। उक्त योजना डूबक्षेत्र में होने से पानी का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। जिस हेतु ग्रामीणों ने हाईड्रम योजना को सुचारू करने की मांग की गयी।
ग्राम चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्थ करते हुये कहा कि उनके द्वारा जो भी समस्याऐं ग्राम चौपाल के दौरान रखी गयी हैं, उन मूलभूत समस्याओं का तत्परता से संबंधित विभागों द्वारा समाधान किया जायेगा। उन्होंने गांव को सड़क मार्ग से जोडने के लिये लो0नि0वि0 के अधिकारी को इस संबंध में पूर्ण आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। पेयजल व्यवस्था को जल जीवन योजना के तहत पेयजल आपूर्ति सूचारू करने के लिये जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गांव के पैदल मार्ग को मनरेगा योजना से दूरस्थ करने व ग्रामीणों की फसलों को जंगली जानवरों से सुरक्षित करने के लिये घेरबाड़ के लिये खण्ड विकास अधिकारी जखोली को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सौर उर्जा द्वारा लगायी गयी स्ट्रीट लाईटों को भी संबंधित विभाग द्वारा तत्परता से ठीक करवाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आंगनबाडी में अध्ययनरत बच्चों की जानकारी प्राप्त करते हुये बच्चों को नियमित टी.एच.आर उपलब्ध कराये जाने तथा गर्भवती महिलाओ एवं बच्चों को नियमित टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही मनरेगा द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की।
ग्राम चौपाल के अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जखोली श्री सूर्यप्रकाश शाह, ग्राम विकास अधिकारी श्री सुरेश शाह, श्रीमती साधना उप ग्राम प्रधान, श्री जसपाल सिंह, श्री वरूण रावत अभियंता लो0नि0वि0, श्रीमती लक्ष्मी राजस्व उप निरीक्षक, श्री सौरव असवाल, वैयक्तिक सहायक सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

- Advertisment -
Dehradun
broken clouds
18.9 ° C
18.9 °
18.9 °
42 %
2.3kmh
70 %
Tue
19 °
Wed
29 °
Thu
30 °
Fri
22 °
Sat
24 °
- Advertisment -

Most Popular

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के टिकट को लेकर दावेदारों की भारी भीड़, तीन पूर्व सीएम, अध्यक्ष, मंत्री, सांसद समेत कई दिग्गज लाइन में, कई...

देहरादून। गढ़वाल लोकसभा टिकट को लेकर भाजपा में जबरदस्त खींचतान की स्थिति पैदा हो गई है। आधा दर्जन...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के तहत उत्तराखण्ड में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

देहरादून मुख्यमंत्री ने डाटकाली के निकट एलीवेटेड रोड के निर्माण कार्य एवं डाटकाली में बन रहे टनल का...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का 99वां संस्करण सुना।

देहरादून मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी...

श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों ...

रुद्रप्रयाग /देहरादून श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न...
- Advertisment -
error: Content is protected !!