देखिए किस जिले में कब हर घर तक पहुंचेगा पानी, पानी की गुणवत्ता भी रखनी होगी बेहतर, बनेंगी हाईटेक वॉटर लैब 

0
502

देखिए किस जिले में कब हर घर तक पहुंचेगा पानी, पानी की गुणवत्ता भी रखनी होगी बेहतर, बनेंगी हाईटेक वॉटर लैब

देहरादून।

जल जीवन मिशन में देहरादून और बागेश्वर दो ऐसे जिले हैं, जहां सबसे पहले पानी पहुंचेगा। सचिव पेयजल नितेश झा ने बताया कि देहरादून और बागेश्वर के जिन गांवों में पानी की लाईन पहुंची हुई है। वहां इस वर्ष 25 दिसम्बर सुशासन दिवस तक सभी ग्रामीण घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। अल्मोड़ा, चम्पावत, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में पानी की लाईन वाले गांवों में 26 जनवरी 2021 तक सभी घरों तक कनेक्शन मिलेंगे। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर 31 मार्च 2021 तक लक्ष्य पूरे होंगे। सभी एससी व एसटी गांव मार्च 2021 तक कवर होंगे।
सचिव नितेश झा ने बताया कि 30 सितम्बर तक 61 हजार से अधिक पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। प्रदेश में कुल गांव 15218 हैं। इनमें से 623 गांव ऐसे हैं, जहां पानी की लाईन नहीं गई है। जबकि कुल 14 लाख 61 हजार 910 घरों में से 2 लाख 78 हजार 124 घरों में पानी का कनेक्शन है। जल जीवन मिशन में प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। पेयजल की गुणवत्ता क्वालिटी बीआईएस 10500 मानक के अनुरूप होगी। वाटर क्वालिटी लैब स्थापित कर उनकी मान्यता एनएबीएल से ली जाएगी। सभी वाटर लैब जनता के लिए भी खुली रहेंगी। कोई भी व्यक्ति अपने पानी के सैम्पल की जांच करा सकेगा। ग्रामीण स्तर पर फील्ड टेस्ट किट उपलब्ध कराई जाएंगी। ग्रामीणों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here