डीएम अल्मोड़ा नितिन भदौरिया को नेशनल अवार्ड

0
2584

डीएम अल्मोड़ा नितिन भदौरिया को नेशनल अवार्ड
देहरादून। जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया का नेशनल वॉटर इनोवेशन समिट 2020 के लिए चयन किया गया है। उन्हें अल्मोड़ा में कोसी नदी के संरक्षण, पुर्नद्धार की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए नेशनल अवार्ड के लिए चिन्हित किया गया है। इस काम के लिए स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की गई। इन्हीं नतीजों का प्रयास रहा कि आज कोसी नदी धीरे धीरे अपने पुराने स्वरूप की ओर लौटने लगी है। डीएम के इन प्रयासों के कारण अल्मोड़ा शहर की पेयजल सप्लाई सिस्टम सुधरेगा। पर्यटन का एक नया केंद्र विकसित होगा।
डीएम अल्मोड़ा ने इसी के साथ जिले में नशा मुक्ति केंद्र को एक बेहतर वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया है। जहां नशे की गिरफ्त में आए युवाओं के जीवन को एक नई दिशा दिखाई जा रही है। सरकारी स्कूलों की स्थिति को सुधारा जा रहा है। डीएम के प्रयासों से कई सरकारी स्कूलों को भी संवारा गया है। बेहद खामोशी, सोशल मीडिया के शेार शराबे से दूर डीएम नितिन भदौरिया समाज को बदलने वाले इन बेहतरीन कार्यों को पूरा करने में लगे हुए हैं। ये काम उन नौकरशाहों के लिए बड़ा संदेश हैं, जो काम कम और सोशल मीडिया पर शोर शराब कर माहौल ज्यादा बनाने का प्रयास करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here