पेयजल सेक्टर को बड़ा नुकसान, इंजीनियर झिंक्वाण का कोरोना से निधन 

0
1232

पेयजल सेक्टर को बड़ा नुकसान, इंजीनियर झिंक्वाण का कोरोना से निधन

देहरादून।

उत्तराखंड के पेयजल सेक्टर को शुक्रवार को बड़ा नुकसान हुआ। जल संस्थान के ईमानदार, कर्मठ इंजीनियर देवेंद्र सिंह झिंक्वाण का शुक्रवार को निधन हो गया। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। शुक्रवार शाम उनका निधन हो गया। वे जल संस्थान देहरादून में झंडा जोन में प्रभारी सहायक अभियंता के रूप में जिम्मेदारी संभाले हुए थे। जल संस्थान के सबसे मुश्किल जोन में से एक झंडा जोन की जिम्मेदारी वे लंबे समय से बखूबी संभाले हुए थे। विनम्र, हंसमुख स्वभाव के इंजीनियर झिंक्वाण के निधन से पूरा जल संस्थान शोक में डूब गया है। उनके व्यवहार के कारण उन्हें जल निगम समेत अन्य विभागों में भी बेहद पंसद किया जाता था। उनके निधन पर जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा, महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग, सचिव प्रशासन आरके रोहिला, ओएसडी एलके अदलखा, अधिशासी अभियंता मनीष सेमवाल, यशवीर मल्ल, विनोद रमोला, नमित रमोला, डिप्लोमा इंजीनियर संध के अध्यक्ष प्रशांत सेमवाल, जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अध्यक्ष रामकुमार, महासचिव अजय बेलवाल, संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह देव, अधिशासी अभियंता एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीन राय, महासचिव दीपक मलिक, सहायक अभियंता एसोसिशन के महासचिव सौरभ शर्मा, पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस रावत, प्रवीन रावत, योगेंद्र सिंह ने भी शोक प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here