हजारों में डंप साइकिलों की होगी जांच, कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव के निर्देश, पूरे प्रकरण की होगी पड़ताल, पूरे प्रकरण के दोषियों को किया जाएगा चिन्हित 

0
55

हजारों में डंप साइकिलों की होगी जांच, कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव के निर्देश, पूरे प्रकरण की होगी पड़ताल, पूरे प्रकरण के दोषियों को किया जाएगा चिन्हित

देहरादून।

उत्तराखंड भवन निर्माण एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड की साइकिलें प्लॉट में डंप मिलने के मामले की जांच होगी। बोर्ड की सचिव मधु नेगी चौहान ने साफ किया कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होगी। पूरे प्रकरण के लिए दोषियों को चि्ह्तित किया जाएगा।
विकासनगर क्षेत्र में हजारों की संख्या में बोर्ड की साइकिलें डंप होने का प्रकरण प्रकाश में आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। साइकिलों में जंग लग चुका है। करोड़ों की साइकिलें बर्बाद हो रही है। उन पर घास तक उग आई है। ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बोर्ड और शासन तक में हलचल रही। बोर्ड का करोड़ों का बजट इस तरह बर्बाद होने की खबर मिलते ही बोर्ड प्रबंधन हरकत में आया। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। इसके लिए उच्च स्तर से अनुमोदन लिया जा रहा है।

जिलाधिकारियों ने नहीं भेजी जांच रिपोर्ट
साइकिलों के मामले में बोर्ड पूर्व में भी विवादों में रहा है। फर्जी तरीके से साइकिलें गैर पात्रों को बांटने के मामले में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, यूएसनगर के जिलाधिकारियों को जांच सौंपी गई थी। अभी तक किसी भी डीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को नहीं भेजी है।

सचिव, अध्यक्ष विवाद भी डंप
बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव के बीच चल रहा विवाद जारी है। इस मामले में दोनों ओर से शासन के समक्ष अपना पक्ष रखा गया है। सचिव श्रम हरबंस सिंह चुघ ने रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंप दी है। उसके बाद अभी शासन स्तर से इस मामले में कोई आगे फैसला नहीं लिया गया है।

प्रकरण संज्ञान में आया है। ये उनके कार्यकाल से पूर्व की खरीद है। ये साइकिलें कब खरीदी गईं और अभी तक क्यों नहीं बांटी गई, इसकी पड़ताल होगी। उच्च स्तर से अनुमोदन लेकर पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
मधु नेगी चौहान, सचिव कर्मकार कल्याण बोर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here