कर्मचारियों ने मांगा दिवाली बोनस, कर्मचारी मांगों पर वित्त के रुख का विरोध, शासन से मिले आश्वासनों को जल्द पूरा करने को बनाया दबाव
देहरादून।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश से मिल कर जल्द से जल्द केंद्र के समान दिवाली बोनस की घोषणा किए जाने की मांग की। इसके साथ ही शासन स्तर पर दिए गए आश्वासनों के पूरा न होने पर भी विरोध जताया।
कर्मचारी परिषद प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि केंद्र सरकार दिवाली बोनस की घोषणा कर चुकी है। राज्य सरकार के स्तर पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है। मुख्य सचिव ने इस मसले पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि पदोन्नति में शिथिलीकरण के विषय को लगातार लटकाया जा रहा है। वित्त विभाग का रवैया इस मामले में कर्मचारी विरोधी है। परिषद ने कहा कि समूह ग के कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए जल्द इस सुविधा को शुरू किया जाए।
पदाधिकारियों ने आश्वासन के बावजूद अभी तक संगठन की विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक न होने पर भी नाराजगी जताई। कहा कि इससे पदोन्नति समेत कर्मचारी हितों से जुड़े कई अहम मसलों पर बात नहीं हो पा रही है। मुख्य सचिव ने दिवाली के बाद जल्द बैठक बुलाए जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में ठाकुर प्रहलाद सिंह, अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे।
उपनल कर्मचारियों को समय पर हो वेतन भुगतान
देहरादून। परिषद ने उपनल कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान न होने पर भी नाराजगी जताई। विभागों में तीन से चार महीने तक वेतन लटकाया जा रहा है। इससे उपनल कर्मचारियों के सामने घर चलाना मुश्किल हो गया है। मुख्य सचिव ने इस मसले पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।