वरिष्ठता सूची में गड़बड़ी के खिलाफ कर्मचारी लामबंद

0
70

वरिष्ठता सूची में गड़बड़ी के खिलाफ कर्मचारी लामबंद
देहरादून। स्वास्थ्य महानिदेशालय में महिला स्वास्थ्य कर्मियों की वरिष्ठता सूची में गड़बड़ी के खिलाफ कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। नाराज मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य महानिदेशालय पर प्रदर्शन किया। महानिदेशक के आश्वासन पर आंदोलन वापस ले लिया गया।
पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य महानिदेशालय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के साथ ही धरना दिया। संघ की अध्यक्ष गुड्डी मटूड़ा ने कहा कि विभाग में महिला स्वास्थ्य कर्मियों के 206 पद खाली हैं। लेकिन विभाग की ओर से प्रमोशन से पहले होने वाली ट्रेनिंग के लिए वरिष्ठता सूची ही गलत बना दी। कहा कि 35 सालों की सेवा के बाद कर्मचारियों को प्रमोशन का मौका मिला है। इसमें गड़बड़ी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। कर्मचारियों के आंदोलन को देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती वार्ता के लिए आई। उन्होंने मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठता में गड़बड़ी को दूर किया जाएगा। महानिदेशक ने कहा कि रिक्त सभी 206 पदों को वरिष्ठता सूची तैयार कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद संघ ने अपने आंदोलन को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर ठाकुर प्रह्लाद सिंह, शक्ति प्रसाद भट्ट, ओमवीर सिंह, पवन कुमारी, भागीरथी जोशी, मंजू लता, सुधा त्यागी, अंजू आदि मौजदू थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here