फार्मासिस्टों ने कहा, हमें बनाएं अपर निदेशक
देहरादून। फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने नर्सों के समान संयुक्त निदेशक और अपर निदेशक पद पर पदोन्नति देने को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि नर्सों का वेतन पहले ही राज्य में फार्मासिस्टों से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यदि नर्सों ने वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर आंदोलन किया तो फार्मासिस्ट संघ भी आंदोलन करेगा। कहा कि सरकार नर्सों की भांति स्वास्थ्य महानिदेशालय में उन्हें भी संयुक्त निदेशक और अपर निदेशक के पद पर पदोन्नति दे। फार्मासिस्ट संघ के पदाधिकारियों ने डीजी हेल्थ डॉ अमिता उप्रेती से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। कहा कि फार्मासिस्टों की सभी मांगों पर कार्रवाई की जाए। कहा कि नर्सेज एसोसिएशन यदि आंदोलन करती हैं, तो फार्मासिस्ट भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर प्रताप सिंह पंवार, आरएस ऐरी, बीएस कलूड़ा, सुधा कुकरेती, वीपीएस रावत, जीएस बडोला मौजूद रहे।