पुरानी पेंशन बहाली के साथ पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे कर्मचारी
देहरादून।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा से जुड़े कर्मचारी 14 फरवरी को पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल बड़ोनी और महासचिव सीताराम नौडियाल ने कहा कि प्रदेश भर में कर्मचारी 14 फरवरी को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि देंगे। कहा कि कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। इस मुहिम में सभी कर्मचारी एकजुट हैं। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कर्मचारियों को एकजुट भी किया जाएगा।