कृषि उद्यान के एकीकरण के प्रस्ताव की प्रतियां जलाएंगे कर्मचारी
देहरादून।
कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण प्रस्ताव की प्रतियां जला कर कर्मचारी विरोध दर्ज कराएंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी एकीकरण का विरोध किया। परिषद ने गुरुवार से आंदोलन का ऐलान किया। साफ किया कि सरकार के इस अव्यवहारिक फैसले को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
परिषद की ऑनलाइन बैठक में कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे ने कह कि पूर्व में भी कई प्रयास किए गए, जो असफल साबित हुए। कई मामलों में तो उन प्रयोगों का खामियाजा उत्तराखंड आज तक भुगत रहा है। उद्यान विभाग के कर्मचारियों को पंतनगर विवि भेजा गया। उद्यान प्राइवेट में दिए गए। चार संवर्गों का एकीकरण किया। कोई भी प्रयास सफल नहीं रहा। इसके बाद भी दोबारा विभागीय संगठनों को विश्वास में लिए बिना एकीकरण किया जा रहा है। ऐसे में मजबूरन कर्मचारी विरोध को मजबूर हुए हैं।
कर्मचारी गुरुवार को एकीकरण के लिए तैयार प्रस्ताव की प्रतियां जलाएंगे। एक से 20 अक्तूबर तक काली पट्टी बांध कर विरोध जताते हुए काम किया जाएगा। 20 अक्तूबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को ज्ञापन भेज कर विसंगतियों से अवगत कराया जाएगा। 20 अक्तूबर को ही प्रांतीय बैठक आयोजित कर आंदोलन की रणनीति तय होगी। परिषद पदाधिकारियों ने कहा कि कृषि, उद्यान के कर्मचारियों के हर आंदोलन को समर्थन दिया जाएगा। बैठक में ठाकुर प्रहलाद सिंह, नंदकिशोर त्रिपाठी, अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट, डीएस असवाल, वीके धस्माना, दीपक पुरोहित, गिरीजेश कांडपाल, पीएस रौथाण, सुनील देवली, देवेंद्र रावत, वीरेंद्र रावत, इंद्रमोहन कोठारी, हर्षमोहन नेगी, आरपी जोशी, ओमवीर सिंह, गुड्डी मटूडा मौजूद रहे।