सीएम के फैसले के साथ खड़े हुए ऊर्जा कर्मचारी
ऊर्जा के निगमों में आईएएस की तैनाती के सीएम के फैसले के साथ कर्मचारी, सरकार के फैसले का किया समर्थन, ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने सरकार के फैसले का किया स्वागत
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
यूपीसीएल के बाद पिटकुल में भी आईएएस की तैनाती के सरकार के फैसले का ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने स्वागत किया। एसोसिएशन ने सरकार के इस फैसले को ऊर्जा क्षेत्र के सुधार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम बताया।
ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने कहा कि आईएएस अफसर नीरज खैरवाल को यूपीसीएल के बाद पिटकुल एमडी का भी चार्ज देकर सरकार ने साहसिक कदम उठाया है। इस फैसले से आने वाले समय में ऊर्जा के दोनों निगमों में बड़े सुधार देखने को मिलेंगे। खासतौर पर भ्रष्टाचार, टेंडरों में गड़बड़ी, फर्जी टेंडर, बिजली चोरी, करोड़ों के गबन समेत तमाम दूसरी खामियां दूर होंगी।
मनमाने तबादलों को लेकर निशाने पर एचआर
ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने यूपीसीएल और यूजेवीएनएल के निदेशक मानव संसाधन की भूमिका पर सवाल उठाए। अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने कहा कि यूजेवीएनएल में एक जूनियर इंजीनियर के 15 दिन के भीतर दो बार तबादला आदेश कर दिए गए हैं। इसी तरह यूपीसीएल में कर्मचारियों से जुड़ी सामान्य फाइलों को भी दो दो महीने के लिए डंप किया जा रहा है।