ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स एसोसिएशन नहीं करेगा हड़ताल, सचिव ऊर्जा, एमडी यूपीसीएल, पिटकुल से बात कर दिया आश्वासन, कोरोना में बिजली सप्लाई बनाए रखने को सरकार के साथ खड़ी एसोसिएशन
देहरादून।
ऊर्जा ऑफिसर्स, सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि वो 28 मई से होने वाली किसी भी हड़ताल में शामिल नहीं होगा। एसोसिएशन ने ये आश्वासन सचिव ऊर्जा और एमडी यूपीसीएल, पिटकुल को दिया। साफ किया कि कोरोना में बिजली सप्लाई बनाए रखने को एसोसिएशन सरकार के साथ खड़ी है।
एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने बताया कि उनकी फोन पर सचिव ऊर्जा और एमडी यूपीसीएल से बात हुई है। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना से हर दिन लोगों की मौतें हो रही हैं। ऐसी स्थिति में एसोसिएशन कार्मिक हितों की मांगों को कुछ समय के लिए स्थगित रखती है। इन विपरीत हालात में शासन, प्रबंधन का सहयोग करना एसोसिएशन की नैतिक जिम्मेदारी है। हालांकि कई मांगे ऐसी हैं, जिनका अभी तक निस्तारण हो जाना चाहिए था। दिसंबर 2017 का समझौता जो आज तक लागू नहीं हुआ, उसे लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। मौजूदा समय में सिर्फ कोरोना महामारी को देखते हुए जनहित में एसोसिएशन सरकार का सहयोग कर रही है।
मोर्चा ने मांगों के निस्तारण पर मांगी जानकारी
देहरादून। उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने तीनों निगमों के प्रबंध निदेशकों को पत्र भेजा है। इसमें उनसे पूछा गया है कि 20 मार्च 2021 को मांगों के निस्तारण को लेकर जो पत्र मोर्चा ने भेजा था, उस पर अभी तक क्या कार्रवाई हुई। मोर्चा संयोजक इंसारुल हक ने कहा कि अभी तक शांतिपूर्ण आंदोलन चलाया गया। बाद में 27 मई तक के आंदोलन स्थगित भी किए गए। इसके बाद भी अभी तक मांगों के निस्तारण की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसीलिए प्रबंधन से कार्रवाई के बारे में पूछा गया है, ताकि 28 मई से होने वाली हड़ताल पर फैसला लिया जा सके। जिस पर अभी तक कर्मचारी संगठन पूरी तरह अडिग हैं।