डीएम ऑफिस में भी बाहरी लोगों की एंट्री बन्द
देहरादून। कोरोनो के बढ़ते असर को देखते हुए कलेक्ट्रेट अग्रिम आदेशों तक आम लोगों के लिए बन्द कर दिया गया है। डीएम आशीष श्रीवास्तव ने डीएम आफिस व इससे जुड़े दफ्तरों को 7 सितंबर से अगले आदेशो तक के लिए लोगों का प्रवेश रोक दिया है। आपात स्थिति के पत्रों को जारी की गई ईमेल आईडी में भेजा जा सकता है आईडी के साथ ही आपदा कंट्रोल रूम के बाहर लगे बॉक्स में पत्र रखा जा सकता है जिसे तीन दिन बाद ही खोला जाएगा।