जानिए राज्य के किस निगम के कर्मचारियों के पैसे को अफसरों ने शेयर बाजार में लुटाया
देहरादून।
जीएमवीएन कर्मचारियों के ईपीएफ के पैसे को अफसरों ने शेयर बाजार में लुटा दिया। इस मामले में जीएमवीएन बोर्ड ने कर्मचारियों के ईपीएफ के पैसे को दो कंपनियों में लगाने के प्रकरण की जांच को समिति गठित कर दी है। इस मामले में मूल रकम के साथ ब्याज तक डूब गया। जांच समिति पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। अध्यक्ष महावीर रांगड़ ने बताया कि पूरे प्रकरण में इस बात की पड़ताल होगी कि ऐसी कमजोर कंपनियों का चयन किन अफसरों ने किया।