दस करोड़ के घपले में जीएमवीएन के पूर्व महाप्रबंधक पर होगी एफआईआर
देहरादून।
पछवादून क्षेत्र में खनन से जुड़े दस करोड़ के घपले में जीएमवीएन के पूर्व जीएम राहुल शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। राहुल शर्मा को पहले जीएम पद से रिवर्ट किया गया था। बाद में उनकी सेवाएं समाप्त करते हुए बर्खास्त कर दिया गया था। जीएमवीएन बोर्ड ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। ध्यक्ष महावीर रांगड के अनुसार एक सप्ताह में एफआईआर दर्ज होगी।