भाजपा प्रांतीय कार्य समिति का विस्तार, देखिए किसे किसे मिली जगह

0
153

भाजपा प्रांतीय कार्य समिति का विस्तार, देखिए किसे किसे मिली जगह

देहरादून।

भाजपा प्रांतीय कार्य समिति का विस्तार हो गया है। 87 सदस्य बनाए गए हैं। 21 स्थायी आमंत्रित व 28 विशेष आमंत्रित सदस्य बने हैं। प्रदेश कार्य समिति सदस्य में जगत सिंह चौहान, विमला नौटियाल, सुधा गुप्ता (उत्तरकाशी), अनिल नौटियाल (चमोली), दिनेश बगवाड़ी,विजय कपरवाण व सरला खंडूड़ी (रुद्रप्रयाग), संजय नेगी, मदन रावत, गिरीश बमवाण, खेम सिंह चौहान व गीता रावत (टिहरी), संजीव सैनी, देवेंद्र नेगी, कमला चौहान, मंजू नेगी, सरिता जोशी व सुरेंद्र मोधा (दून जिला), सचिन गुप्ता, वीरेंद्र बिष्ट, राजपाल रावत, सुमित अदलखा व हरीश डोरा (महानगर) शामिल किए हैं।
ओमप्रकाश जमदग्नि, नरेश शर्मा, सुशील त्यागी, अजित चौधरी,ललित मोहन अग्रवाल,सुरेश जैन, श्यामवीर सैनी, हर्ष कुमार दौलत, कमला जोशी, कामिनी सड़ाना, नागेंद्र, पवन तोमर व सुभाष चंद्र (हरिद्वार), ऋषि कंडवाल, शैलेंद्र बिष्ट व सुनीता चंदेल बौड़ाई (पौड़ी), वीरेंद्र पाल महाराज, लोकेश भड़, महेंद्र लुंठी, शमशेर सत्याल, राकेश देवलाल व गिरीश जोशी (पिथौरागढ़), शेर सिंह गड़िया, विक्रम शाही व दीपा आर्य (बागेश्वर), अनिल शाही, नरेंद्र भंडारी, कैलाश पंत, अरविंद बिष्ट, ज्योति शाह मिश्रा, रमेश बहुगुणा व लता वोहरा (अल्मोड़ा) को लिया है।
शंकर पांडेय (चंपावत), पवन चौहान, सचिन शाह, प्रदीप पाठक, गोपाल रावत, समीर आर्य, चंदन बिष्ट, राकेश नैनवाल, साकेत अग्रवाल, दीपा ढौढ़ियाल, महेश खुल्बे, प्रमोद टोलिया, मनीष अग्रवाल, प्रकाश गजरौला, खीमा शर्मा, धर्मदत्त सती, गोपाल बुड़लाकोटि, बीना आर्य, शांति मेहरा, निर्मला रावत, शांति भट्ट व धीरेंद्र रावत (नैनीताल), राम मल्होत्रा, हरविंदर सिंह विर्क, सुमन राय, खूब सिंह विकल, वरुण अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, गीता सक्सेना, मंजू यादव व लता सिंह को शामिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here