किसानों को स्टोर में रखी अपनी फसल पर मिलेगा 90 प्रतिशत तक ऋण 

0
164

किसानों को स्टोर में रखी अपनी फसल पर मिलेगा 90 प्रतिशत तक ऋण

देहरादून।

सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि भण्डार निगमों में अब किसानों की उपज का न सिर्फ सुरक्षित भण्डारण होगा, बल्कि उन्हें आसान लोन उपलब्ध कराए जाएंगे। किसान भण्डारित उपज के कुल मूल्य की 90 फीसदी रकम तक का बैंक से ऋण ले सकेंगे। भंडार में रखी उपज को बेच कर बाद में ऋण लौटा सकेंगे। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2018-19 में निगम ने 5.49 करोड़ का लाभ अर्जित किया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में निगम का 23.32 करोड़ का बजट मंजूर किया गया। मंत्री धन सिंह ने बताया कि अभी निगम के 14 भंडारण गृह है। इनकी क्षमता 1.31 लाख मिट्रिक टन है। इसे भविष्य में 1.79 लाख मिट्रिक करने का लक्ष्य रखा गया है। निगम पुराने गोदामों का आधुनिकीकरण करने के साथ ही नये गोदाम का निर्माण करेगा। जो पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से संपन्न होंगे। श्रीनगर, कोटद्वार, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, खटीमा, गदरपुर, अल्मोड़ा, रामनगर एवं काशीपुर में कुल 10 स्थानों पर गोदाम का निर्माण प्रस्तावित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here