पुरानी पेंशन बहाली को कर्मचारियों का परिवार समेत उपवास 

0
542

पुरानी पेंशन बहाली को कर्मचारियों का परिवार समेत उपवास

देहरादून।

पुरानी पेंशन बहाली को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा से जुड़े कर्मचारी अपने परिजनों सहित उपवास पर रहे। उपवास को लेकर कर्मचारियों में पूरे प्रदेश में उत्साह नजर आया। सुबह पूजापाठ कर कर्मचारी अपने परिवार के अन्य सदस्यों सहित उपवास पर बैठे।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने कहा कि प्रदेश भर में कर्मचारियों ने अपने घर, कार्यालयों पर रविवार को उपवास रखा। कर्मचारी अपने परिवार के साथ पुरानी पेंशन बहाली के बैनर लेकर उपवास पर बैठे। प्रदेश भर से एक सुर से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आवाज उठाई गई। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को आंदोलन और तेज किया जाएगा।
महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि ही सबसे बड़ा सहारा होती है। इसी पेंशन के कारण युवा प्राइवेट नौकरी की बजाय सरकारी नौकरी को तवज्जो देते हैं। ऐसे में यदि ये लाभ भी कर्मचारियों से छीन लिया जाएगा, तो ये उकना सबसे बड़ा शोषण होगा। 35 से 40 साल की नौकरी के बाद भी पेंशन का लाभ न देना, कर्मचारियों के साथ धोखा है। पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर लाई गई नई पेंशन योजना महज एक दिखावा है। एनपीएस को कर्मचारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। बेहतर यही होगा कि सरकार जल्द इसे लागू करे। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती, कर्मचारी इसी तरह विरोध जारी रखेंगे। रविववार को प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी, प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष कपिल पांडे, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष जयदीप रावत, उपाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, योगिता पंत, प्रवीण भट्ट, लक्ष्मण सिंह रावत, दिलवर रावत, नवेंदू मठपाल, नवीन जोशी, रज्जन कफल्टिया, सौरभ नौटियाल, कमलेश मिश्रा, आशीष उनियाल, जसपाल रावत, राजीव कुमार, राजेंद्र शर्मा, रेनू डांगला, सुबोध कांडपाल, दया जोशी, भास्करानंद, त्रिभुवन बिष्ट, मुरली भट्टप्रदीप जुयाल, निर्मला थापा, नरेश भट्ट ने उपवास रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here