सचिवालय में कोरोना का डर, एक सप्ताह सचिवालय बंद करने की मांग
देहरादून। सचिवालय में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते कर्मचारी में डर बना हुआ है। एक के बाद एक अनुभागों में सामने आ रहे केसों को देखते हुए सचिवालय संघ ने एक सप्ताह तक सचिवालय को बंद किए जाने की मांग की है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश को पत्र लिख कर सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव राकेश जोशी ने बताया कि सचिवालय में बाहरी लोगों को प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। संक्रमण को देखते हुए अनुभागों को भी बंद किया जा रहा है। लेकिन जिन अनुभागों को बंद किया जा रहा है, उनसे जुड़े अधिकारी कई दूसरे कर्मचारियों के संपर्क में आ चुके हैं। ऐसे में अन्य कर्मचारियों में भी संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है। सचिवालय को इस स्थिति में एक सप्ताह के लिए बंद किया जाए।