कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद फिल्म फेस्टिवल पर भी विचार
फिल्म निर्देशक विशाल और रेखा भारद्वाज ने की सीएम से भेंट
देहरादून, संवाददाता
बॉलीवुड के निर्माता- निर्देशक विशाल भारद्वाज ने राज्य के विश्वविद्यालयों में फिल्म प्रोडक्शन जैसे विषयों पर पाठ्यक्रम शुरू करने का सुझाव दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस पर सहमति जताते हुए, दून यूनिवर्सिटी में इसके लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कोरोना का खतरा समाप्त होने के बाद, राज्य में फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने के भी संकेत दिए हैं।
मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज ने सीएम त्रिवेंद्र रावत से भेंट की। इस मौके पर विशाल भारद्वाज ने कहा कि उत्तराखण्ड फिल्म निर्माण के लिए सभी को आकृषित कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म शिक्षण पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है, उत्तराखण्ड में एफटीआई की तर्ज पर कोई संस्थान खोला जा सकता है। भारद्वाज ने कहा कि फिल्म जगत में कार्य करने के लिए युवाओं का रुझान बढ़ाने के लिए राज्य की किसी भी यूनिवर्सिटी में फिल्म प्रोडक्शन और फिल्मों से संबिधित सभी जानकारियों के लिए पढ़ाई शुरू की जा सकती है। उन्होंने सीएम से उत्तराखण्ड में फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने का सुझाव दिया।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य में फिल्मकारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए फिल्म पॉलिसी बनाई गई है। उन्होंने उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान को मसूरी फिल्म कॉक्लेव में आए सुझावों पर आधारित संशोधित पॉलिसी तैयार करने के निर्देश दिए। सीएम ने राज्य की यूनिवर्सिटी में फिल्म के निर्माण सहित अन्य पहलुओं पर पढ़ाई शुरू करने संबंधित सुझाव का स्वागत करते हुए कहा कि इसके लिए दून यूनिवर्सिटी में बुनियादी सुविधाएं जुटाई जाएंगी। सीएम ने कहा कि गैस्ट फैकल्टी के लिए फिल्म जगत के अनुभवी लोगों का सहयोग लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की वजह से अभी राज्य में फिल्म फेस्टिवल आयोजित करना संभव नहीं हो पा रहा है, लेकिन कोविड का प्रभाव खत्म होने के बाद सरकार इस पर विचार करेगी।