हल्द्वानी करंट लगने से हुई मौत मामले में पांच निलंबित, एक बर्खास्त, सीएम की सख्ती का दिखा असर
देहरादून।
हल्द्वानी करंट लगने के मामले में सीएम की सख्ती का बड़ा असर दिखा। यूपीसीएल के पांच लोगों को निलंबित कर दिया गया है। एक एसएसओ की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। एई नीरज चंद्र पांडे, एई रोहिताष पांडे, जेई शाकेब, टीजी वन चांद मोहम्मद, लाइनमैन नंदन सिंह भंडारी को निलंबित किया गया। उपनल कर्मचारी सब स्टेशन ऑपरेटर चंदन सिंह नगरकोटी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।