बिजली कर्मचारियों के वैक्सीनेशन पर फोकस करे निगम, प्राइवेट अस्पतालों से भी किया जाए संपर्क, प्रबंधन अपने खर्चे पर भी करें व्यवस्था, मृतक आश्रितों को लाभ देने को जल्द से जल्द शासन में भेजे जाएं अनुग्रह राशि के प्रस्ताव 

0
18

बिजली कर्मचारियों के वैक्सीनेशन पर फोकस करे निगम, प्राइवेट अस्पतालों से भी किया जाए संपर्क, प्रबंधन अपने खर्चे पर भी करें व्यवस्था, मृतक आश्रितों को लाभ देने को जल्द से जल्द शासन में भेजे जाएं अनुग्रह राशि के प्रस्ताव

देहरादून।

सचिव ऊर्जा राधिका झा ने तीनों निगमों और उरेडा के कार्यों की समीक्षा की। सभी अफसरों के साथ ऑनलाइन बैठक में कर्मचारियों के वैक्सीनेशन पर विशेष फोकस किए जाने के निर्देश दिए। तीनों निगमों के प्रबंधन को वैक्सीनेशन के लिए प्राइवेट अस्पतालों से भी संपर्क करने को कहा गया। कोरोना से जिन कर्मचारियों का निधन हुआ है, उनके आश्रितों को लाभ देने को जल्द प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।
ऑनलाइन बैठक में पॉवर सप्लाई सिस्टम बनाए रखने को लेकर बिजली कर्मचारियों के किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। मानसून के लिहाज से अभी से सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। दूसरे राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस का अध्ययन किए जाने को कहा। कोविड के कारण ब्यासी परियोजना में हुई देरी की भरपाई करने को कहा गया। जल्द से जल्द काम पूरा कराने पर जोर दिया गया। सोलर योजनाओं के काम में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम सोलर स्वरोजगार योजना, पीरूल योजना में तेजी पर जोर दिया गया।
निर्माणाधीन बिजली परियोजनाओं का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। राजस्व वसूली, बिलिंग, मीटरिंग की व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। राजस्व वसूली को बढ़ाने को कहा। बैठक में एमडी यूपीसीएल, पिटकुल नीरज खैरवाल, एमडी यूजेवीएनएल संदीप सिंघल, आदि मौजूद रहे।

कंट्रोल रूम बनाए निगम
सचिव ऊर्जा ने कहा कि तीनों निगम और उरेडा मौसम विभाग की पूर्व चेतावनियों को देखते हुए पॉवर सप्लाई बनाए रखने को कंट्रोल स्थापित करे। दूसरे राज्यों की बेहतर व्यवस्थाओं को भी परखें, उनका अध्ययन करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here