नए कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन, कुल छह सदस्यों का मनोनयन, इन्हें मिली जगह

0
206

नए कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन, कुल छह सदस्यों का मनोनयन, इन्हें मिली जगह

देहरादून।

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का विधिवत गठन कर लिया गया है। दो अलग अलग श्रेणियों में कुल छह सदस्यों को बोर्ड में जगह दी गई है।
श्रम सचिव हरवंश सिंह चुघ की ओर से आदेश जारी किए गए। नियोजकों का प्रतिनिधित्व करने वाले बोर्ड के तीन सदस्यों के रूप में काशीपुर यूएसनगर निवासी उदित अग्रवाल, रुड़की हरिद्वार निवासी रजनीश शर्मा, गोलापार हल्द्वानी निवासी बसन्त सनवाल को जगह दी गई है। भवन एवं अन्य सन्निनिर्माण कर्मकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों में टिहरी निवासी विक्रम सिंह कठैत, कमलवागंज हल्द्वानी निवासी प्रमोद बोरा, बलवीर रोड देहरादून निवासी डॉ इंदुबाला को जगह दी गई है।

हरक समर्थक बाहर, नए बोर्ड में नहीं मिली जगह
कर्मकार कल्याण बोर्ड से अब श्रम मंत्री हरक सिंह के समर्थक पूरी तरह बाहर हो गए हैं। नए बोर्ड में उनके समर्थकों को जगह नहीं मिल पाई है। बोर्ड के इन नए सदस्यों की तैनाती के फैसले को राजनीतिक लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। पिछली बार बोर्ड में जहां हरक समर्थकों को बोलबाला था। इस बार बोर्ड में अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल समर्थकों के साथ ही पार्टी के पुराने समर्थकों को जगह दी गई है। बोर्ड के नए सदस्यों के ये नाम श्रम मंत्री हरक सिंह रावत के लिए झटका माना जा रहा है।

समन्वयक का कमरा भी नहीं रहा
बोर्ड में हरक समर्थक और उनके सबसे अधिक विश्वस्त विजय चौहान समन्वयक के पद पर थे। उनके कार्यालय से अब सचिव दीप्ति सिंह ने कामकाज सम्भाल लिया है।

जल्द होगी बोर्ड बैठक
बोर्ड के सदस्यों का चयन होने के बाद अब विधिवत गठन हो गया है। जल्द बोर्ड बैठक बुलाने की तैयारी की जा रही है। अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने बताया कि सभी सदस्यों के काम संभालने के साथ ही बोर्ड बैठक का समय तय किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here