पूर्व सीएम हरीश होम क्वारंटाइन
देहरादून।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 6 दिन के लिए होम क्वारंटाइन हो गए हैं। फेसबुक पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वे पिछले 5 दिनों से वह कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में व्यापक भ्रमण पर थे। आज ही वापस घर लौटे हैं। लिहाजा अगले पांच छह दिनों के लिए वह एकांतवास में जा रहे हैं। हरीश रावत ने कहा कि यह संक्रामक बीमारी है। लिहाजा मुझे अपने स्वास्थ्य से ज्यादा अपने चाहने वालों के स्वास्थ्य की चिंता है। यह संक्रामक बीमारी एक दूसरे को न फैले, इसके लिए मैं अगले पांच-छह दिनों एकांतवास में रहूंगा।