बुधवार से प्रदेश भर के डॉक्टर्स करेंगे ओपीडी का बहिष्कार
देहरादून।
वेतन कटौती रोकने का आदेश कैबिनेट से न होने से डॉक्टर्स नाराज हैं। नाराज डॉक्टर्स ने बुधवार से ओपीडी का कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के महासचिव डॉ मनोज वर्मा ने बताया किब हम सरकार को कुछ समय देने जा रहे हैं। ओपीडी का बहिष्कार बुधवार से होगा। रविवार को सुबह 11 बजे बैठक गाँधी अस्पताल में होगी। रात आठ बजे कैंडल मार्च होगा। यदि मार्च निकालने की स्थिति न हुई, तो रात आठ बजे सभी लोग अपने अपने अस्पताल में एकत्र होकर कैंडल जलाएंगे।