होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने निदेशक के खिलाफ खोला मोर्चा, ढांचा पुनर्गठन की मांग 

0
105

होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने निदेशक के खिलाफ खोला मोर्चा, ढांचा पुनर्गठन की मांग

देहरादून।

होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने निदेशक की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मोर्चा खोल दिया है। एसीपी का लाभ न देने पर नाराजगी जताई। निदेशक होम्योपैथिक की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि विभागीय ढांचे का पुनर्गठन किया जाए।
एसोसिएशन की बैठक में अफसरों की भूमिका को कर्मचारी विरोधी करार दिया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि फार्मासिस्ट को अभी पहली एसीपी का लाभ भी नहीं मिल पाया है। इससे वित्तीय नुकसान हो रहा है। विभागीय ढांचे का पुनर्गठन न होने से भविष्य में पदोन्नति के रास्ते प्रभावित हो रहे हैं। फरवरी में जारी की गई विज्ञप्ति पर अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। सरकार एक ओर रोजगार वर्ष मना रही है। दूसरी ओर भर्ती प्रक्रिया में देरी की जा रही है। जान बूझ कर जायज मांगों को लटकाया जा रहा है। तीन तीन निदेशक रिटायर हो चुके हैं, लेकिन कर्मचारियों की सुध किसी ने नहीं ली। किसी सक्षम अधिकारी को कार्यभार सौंपे जाने की मांग की। तय हुआ कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं होती, तो आंदोलन तय है। बैठक में आशीष यादव, प्रवेश उनियाल, बृजेश काला, अजयकांत गैरोला, शशिमोहन बलूनी, महेश बडोनी, ओमप्रकाश तिवारी, विवेक वासू, मंजू चौहान, अशोक लाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here