उत्तराखंडवासियों के लिए गौरव का क्षण ,आईएएस मंगेश घिल्डियाल को पीएमओ में मिली तैनाती

0
154

उत्तराखंडवासियों के लिए गौरव का क्षण ,आईएएस मंगेश घिल्डियाल को पीएमओ में मिली तैनाती

जीटी रिपोर्टर देहरादून

उत्तराखंड कैडर के वर्ष 2012 बैच के आईएएस मंगेश धिल्डियाल को पीएमओ में मिली चार साल तक के लिए बडी जिम्मेदारी। पीएमओ ने दिया काम का बड़ा इनाम।

  • जिन तीन आईएएस अफसरों को PMO में नियुक्त किया गया है! उनमें मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस रघुराज राजेन्द्रन को पीएमओ में डायरेक्टर, आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस आम्रपाली कटा को डेप्युटी सेकेट्री और उत्तराखंड के टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को अंडर सेकेट्री नियुक्त किया गया है। दरअसल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहते हुए मंगेश घिल्डियाल द्वारा कराए गए केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों से पीएम मोदी खासे प्रभावित हुए थे।
  • उत्तराखंड के युवा आईएएस अधिकारी और वर्तमान में टिहरी के डीएम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके काम का बड़ा इनाम दिया है। वह अब पीएमओ में अंडर सेकेट्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस सम्बंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिया है। उन्हें तीन सप्ताह के भीतर केंद्र में अपनी तैनाती देनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here