अध्यक्ष दीपक जोशी पर कार्रवाई हुई, तो प्रदेश भर में होंगे आंदोलन

0
248

अध्यक्ष दीपक जोशी पर कार्रवाई हुई, तो प्रदेश भर में होंगे आंदोलन
देहरादून। अपर सचिव गृह को कर्मचारी नेता दीपक जोशी के खिलाफ जांच सौंपे जाने से नाराज कर्मचारी संगठनों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिशन के साथ ही सचिवालय संघ भी आंदोलन की तैयारी में जुट गया है। एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं ने कहा कि यदि सरकार जल्द जांच का आदेश वापस नहीं लेती है, तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू होगा। कहा कि अध्यक्ष पर कार्रवाई सीधे तौर पर अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है। कर्मचारी आंदोलनों में हमेशा पदाधिकारी कर्मचारी हितों को लेकर सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। आज तक कभी किसी पदाधिकारी के खिलाफ ऐसी जांच नहीं हुई। पदोन्नति में आरक्षण मसले के बाद से ही अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर कुचक्र रचा जा रहा है। चेतावनी दी कि सरकार इस मसले को बिल्कुल भी हल्के में न ले। ऐसा होने पर हर जिले में कोरोना महामारी के संकट के दौर के बावजूद कर्मचारी सड़कों पर आंदोलन करेंगे। सचिवालय संघ महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक बुला कर आगे की रणनीति तय होगी। किसी भी प्रकार की उत्पीड़न की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here