वोटर लिस्ट में नाम सही नहीं, तो 31 अक्तूबर तक कराएं सही
देहरादून। वोटर लिस्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी के लिए संशोधन का मौका दिया जा रहा है। 31 अक्तूबर तक वोटर लिस्ट में मतदाता संशोधन करा सकते हैं। बकौल, डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2021 के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली में परिवर्तन के लिए 1 अगस्त से 31 अक्तूबर तक समय रखा है। इसमें लोग मतदाता सूची में हुई गलतियों को ठीक करवा सकेंगे। 16 नवंबर को निर्वाचन नामावली का प्रकाशन होगा और 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक आपत्तियां पेश की जाएंगी। 28-29 नवंबर और 12-13 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। 5 जनवरी 2021 को दावों, आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 14 जनवरी 2021 को मानदंडों की जांच एवं डाटाबेस अपडेट कर आयोग से अंतिम प्रकाशन की अनुमति मांगी जाएगी। 15 जनवरी को निर्वाचक नामावली प्रकाशित की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को को तय कार्यक्रम के अनुसार अपने-अपने विधानसभा, तहसील क्षेत्र में इस संबंध में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।