उत्तराखंड सचिवालय संघ आंदोलन की तैयारी में, अफसरों के खिलाफ कर्मचारियों में गुस्सा
देहरादून।
उत्तराखंड सचिवालय संघ ने सचिवालय सेवा संवर्ग की मांगों को गंभीरतापूर्वक न लिए जाने पर नाराजगी जताई है। अफसरों के उदासीन रवैये को लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कार्मिकों के हितों से जुड़ी मांगों को लटकाया जा रहा है। गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर नहीं किया जा रहा है। लंबित विभागीय पदोन्नतियों को तत्काल नहीं कराया जा रहा है। पूर्व में जिन मांगों पर सहमति बनी भी, उन्हें भी पूरा नहीं किया जा रहा है। संघ अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि कोरोना के कारण पूर्व में संघ कोई अपना कार्यक्रम नहीं दे पा रहा था, लेकिन अब स्थिति सामान्य होती जा रही है। ऐसे में जल्द सभी संवर्गीय संघों के साथ मिल कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। उच्च अफसरों के खिलाफ अपनी आवाज को लोकतांत्रिक तरीके से मुखर करेगा।